Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

क्वारंटीन सेंटर से भागा एसएसबी का जवान, छिपने के लिए चार मंजिला भवन में पहुंचा, यहां मौत ने मारा पंजा

उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक एसएसबी के जवान की क्वारंटीन सेंटर से भाग निकला। उसे भगौड़ा साबित कर उसकी खोज की जा रही थी। वह एक चार मंजिला भवन में जाकर छिप गया। आज सुबह उसका शव एक चार मंजिला भवन के प्रांगण में पड़ा मिला। माना जा रहा है कि उसकी भवन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई। शव लहूलुहान था। उसका सिर भी फटा हुआ था। फिलहाल इस मामले को अत्यधिक शराब के सेवन से जोड़ा जा रहा है।
चंपावत कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी की पंचम वाहिनी का जवान विनोद पनवार (38 वर्ष) पुत्र सुरेश पनवार कुछ दिन पहले छुट्टी के लिए अपने घर गया था। वह मूल रूप से इछावर, थाना इछावर, जिला सिरोह, मध्य प्रदेश का निवासी है। छुट्टी बिताने के बाद वह 25 नवंबर को अपनी बटालियन में पहुंचा। इस दौरान कोविड के नियमानुसार उसका कोविड टैस्ट लिया गया। साथ ही एसएसबी परिसर स्थित क्वारंटीन सेंटर में उसे भेज दिया गया। इस सेंटर में उसे एक सप्ताह तक रहना था। हालांकि कल ही उसकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई।
बताया जा रहा है कि विनोद कल ही क्वारंटीन सेंटर से गायब हो गया। उसकी खोज करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो एसएसबी की जीडी में उसके भागने का जिक्र किया गया। साथ ही उसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया। बताया गया कि वह शराब पीने का आदि था। पहले भी वह ड्यूटी से गायब होता रहा है। माना जा रहा है कि वह शराब के सेवन के लिए ही सेंटर के भाग निकला। देर रात जब वापस लौटा तो छिपने के लिए एसओ क्वार्टर जो चार मंजिला हैं, वहां छिपने के लिए चला गया। इन भवन से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। इसका पता सुबह तक चला, जब क्वार्टर्स के बाहर उसका शव पड़ा मिला।
इस मामले में चंपावत पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने चार टीमों का गठन किया है। इस एंगिल से भी देखा जा रहा है कि कहीं यह हत्या तो नहीं। प्रथम टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर रही है। दूसरी टीम घटना से जुड़े व्यक्तियों से पुछताछ की जा रही है। तीसरी टीम को सर्विलांस के माध्यम से जवान के मोबाइल नंबर से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जॉच सौंपी गई है। चतुर्थ टीम ने पंचायतनामा की कार्यवाही की। साथ ही अन्य साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *