मादक पदार्थों से नुकसान को जागरुक कर रही एसआरएचयू की एडमिशन टीम
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट की एडमिशन टीम छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न जागरुकता अभियान चला रही है। हिमालयन इंस्टिट्टूयट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) की कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वार में छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की एडमिशन टीम ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वह्न करते हुए प्रदेश व आस-पास के स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। इस कड़ी में एसआरएचयू की एडमिशन टीम की एचआईएमएस के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से केंद्रिय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वार में जागरुकता सेमिनार आयोजित किया। इसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एचआईएमस की ओर से कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.अशोक श्रीवास्तव व डॉ.चिराग ने छात्र-छात्राओं को किसी भी रूप में मादक द्रव्यों के सेवन और उसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मादक पदार्थों का उपयोग करने वाले कुल व्यक्तियों में से 13% नशीली दवाओं के उपयोग संबंधी विकारों से पीड़ित हैं। वहीं, सेमिनार के एक सेशन में एडमिशन सेल से शिवानी ने छात्र-छात्राओं करियर काउंसिलिंग भी की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।