एसआरएचयू जौलीग्रांट को मिला ‘एनर्जी सस्टेनेबिलिटी लीडर’ सम्मान, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से डॉ. देवराड़ी सम्मानित

देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित उत्तराखंड फार्मा एवं हेल्थकेयर सम्मान–2025 में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट को एनर्जी सस्टेनेबिलिटी लीडर सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (पीएचडीसीसीआई) की ओर से उत्तराखंड फार्मा हेल्थकेयर कॉन्क्लेव एवं सम्मान-2025 का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की ओर से ऊर्जा संरक्षण और सतत विकास के क्षेत्र में किया गया कार्य न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है। इस प्रकार के प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपलब्धि पर एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि यह पुरस्कार विश्वविद्यालय की सतत विकास और नवाचार को संस्थागत संरचना व कार्यप्रणाली में शामिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उपलब्धि एसआरएचयू को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व अनुकरणीय संस्थान के रूप में स्थापित करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सम्मान समारोह में SRHU की उपलब्धियां
एनर्जी सस्टेनेबिलिटी लीडर सम्मान : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU)। यह सम्मान नितेश कौशिक, उपनिदेशक – वाटसन एवं सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर तथा गिरीश चंद्र उनियाल, प्रमुख (इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल) ने ग्रहण किया।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (डॉक्टर इन प्राइवेट प्रैक्टिस) – डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी, प्रति-कुलपति, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय
रूरल हेल्थकेयर सम्मान – ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई), हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट। यह सम्मान डॉ. राजीव प्रसाद बिजल्वाण, उपनिदेशक (स्वास्थ्य), RDI ने प्राप्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।