मिलेट क्रांति साइकिल रैली को एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने दिखाई हरी झंडी
नथुली महिला सशक्कितकरण संस्था की ओर से आयोजित मिलेट क्रांति साइकिल रैली को देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यलाय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना व संस्था की संस्थापक सुमन सेमवाल ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीसरे दिन चमोली के सीमांत गांव मुंदोली में रैली का समापन होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैसाखी के पावन पर्व पर देहरादून में सीएम आवास से मिलेट क्रांति साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। इसके बाद साइकिलिस्ट का दल एसआरएचयू पहुंचा। विश्वविद्यालय की ओर से दल के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना, नथुली महिला सशक्कितकरण संस्था की संस्थापक सुमन सेमवाल, उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस व कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने संयुक्त रुप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि लाइफ स्टाइल डिजीज के कारण कई बिमारियां होने लगी हैं। ऐसे में मिलेट (मोटा अनाज) हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। इसका दूसरा फायदा होगा कि पहाड़ की जो पारंपरिक खेती है उसको भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुमन सेमवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। करीब 300 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में जागरूक करना है। एसआरएचयू की ओर डॉ.प्राची, डॉ.गरिमा भी साइकिल रैली में प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान मधु बैरी, भूपेश जोशी, जगदीश चंद्र बावला, डॉ आशा श्रीवास्तव से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।