उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के बीच होगी खेल प्रतियोगिता
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वालों को अब दूसरी अनोखी जंग करनी है। जी हां कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यानी अब ये पूर्व कोरोना मरीज एक दूसरे से खेल में दो-दो हाथ करेंगे। प्रतियोगिता देहरादून में होगी।
प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 अक्टूबर की सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित गेट नंबर एक के सामने आयोजित वाकाथान से होगा।
24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्यमंत्री आवास स्थित बैडमिंटन हाल में बैडमिंटन की पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 19 अक्टूबर से रायपुर स्टेडियम स्थित बहुद्देशीय हाल में पुरुष और महिला बैडमिंटन के साथ ही महिला टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं होंगी। समापन दिवस पर 24 अक्टूबर को स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में वाकाथान का आयोजन होगा।