महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र बॉबी सिंह का जूनियर वर्ल्डकप हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र बॉबी सिंह धामी का जूनियर वर्ल्डकप हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। ये प्रतियोगिता 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रही है। बीस सदस्यीय टीम में बॉबी सिंह को भी जगह मिली है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई के मुताबिक, बाबी सिंह धामी ने खेल हॉकी में 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में कक्षा-06 में प्रवेश लिया था। कक्षा-12 में अध्ययनरत रहते हुए उनका चयन सोनीपत (बालगढ़ साई) स्पोर्ट्स हॉस्टल भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए हुआ। तद्पश्चात छात्र का चयन जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिये हुआ। जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर में अंडर-21 में पूरे भारत से कुल 33 छात्रों का चयन हुआ। अन्तिम 33 खिलाड़ियों में से 20 सदस्य टीम में जगह बनाने में उन्होंने कामयाबी हासिल की। छात्र का चयन हुआ।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत ने खिलाडी बाबी सिंह धामी को खेल हॉकी में खेल की बारिकियां सिखाई एवं प्रशिक्षण दिया। उनका चयन जूनियर हॉकी वर्ल्डकप प्रतियोगिता में होने पर कॉलेज के समस्त खेल प्रशिक्षकों व कार्मिकों ने उनसे उच्च प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।