ग्राफ़िक एरा की शिक्षिका अनुप्रिय को स्पोकन टुटोरिअल मास्टर अवार्ड, इन्मोवेटिव डेटा पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस कल से
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की शिक्षिका अनुप्रिय को आईआईटी मुंबई ने स्पोकन टुटोरिअल मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर डॉ. कानन मौदगल्य ने अनुप्रिय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग विभाग की शिक्षिका अनुप्रिय ने यूनिवर्सिटी के १६ हज़ार छात्र छात्राओं को आईआईटी मुंबई के स्पोकेन ट्यूटोरियल सर्टिफिकेशन कोर्स कराया जिससे छात्र छात्राओं को उनके करियर में लाभ मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफ़िक एरा में इन्मोवेटिव डेटा पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस कल से
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस कल 14 मार्च से शुरू हो रही है। इनोवेटिव डेटा कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज एंड एप्लीकेशन विषय पर आधारित इस कांफ्रेंस में, अमेरिका, चाइना, मेक्सिको समेत कई देशों के विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संगोष्ठी में विश्वभर से 627 शोधपत्र प्राप्त हुए जिनमें 190 शोधपत्रों को संगोष्ठी के लिए चयनित किया गया है। संगोष्ठी के संयोजक डॉ. महेश मनचंदा ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षाविदों, अनुसंधानकर्ताओं, विशेषज्ञों और उद्योग जगत को एक मंच पर लाना है। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड पे होगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।