Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 9, 2025

स्पेक्स और यूकोस्ट ने महिलाओं को दिया ग्रीन बिजनेस का प्रशिक्षण, गोबर से दीया निर्माण सिखाया

देहरादून के हरिपुर कला में गोबर से निर्मित पर्यावरण अनुकूल दीयों के उत्पादन पर आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज विधिवत समापन हो गया। यह कार्यक्रम स्पेक्स देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में यूकोस्ट के देहरादून जिला समन्वयक एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलशन कुमार ढींगरा उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कुल 1,263 इको-फ्रेंडली दीए तैयार किए गए, जो जैव-अपघटनीय (बायोडिग्रेडेबल) होने के साथ-साथ उपयोग के पश्चात खाद में परिवर्तित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन को भी बल प्रदान करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ. बृज मोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। ताकि वे स्थानीय संसाधनों विशेषतः गोबर का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी दीयों का निर्माण कर सकें। इस पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरणीय चेतना बढ़ाना नहीं, बल्कि महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डॉ. शर्मा ने समापन अवसर पर कार्यक्रम के सामाजिक व आर्थिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को ग्रीन बिजनेस से जोड़ने का एक रणनीतिक प्रयास है, जो सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप है। उन्होंने आगामी दीपावली तक 5 लाख दीयों के निर्माण का लक्ष्य घोषित किया और प्रतिभागियों की क्षमता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि स्पेक्स विपणन, ब्रांडिंग एवं वितरण जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागियों को सतत सहयोग प्रदान करता रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी को इस प्रयास को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहभागिता करने, मिलकर कार्य करने एवं प्रत्येक तैयार दीए को बाज़ार तक पहुँचाने का आह्वान किया, जिससे कौशल आमदनी में और परिश्रम सशक्तिकरण में परिवर्तित हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गायत्री क्लस्टर की अध्यक्ष तुलसी मेहरा ने यूकोस्ट एवं स्पेक्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी महिलाएं इस विश्वास पर खरा उतरेंगी और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर तकनीकी मार्गदर्शन एवं संस्थागत सहयोग महिलाओं के कौशल विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रशिक्षण की दैनिक प्रगति की जानकारी साझा करते हुए कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल ने बताया कि कुल 33 प्रतिभागियों ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रतिदिन दीयों का निर्माण इस प्रकार हुआ: पहले दिन 144, दूसरे दिन 280, तीसरे दिन 167, चौथे दिन 407 तथा अंतिम दिन 335 दीए तैयार किए गए, जिससे कुल संख्या 1,263 हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम के अंत में डॉ. ढींगरा एवं डॉ. शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मीनाक्षी देवी, कौशल देवी, कौशल्या देवी, रेनू, रानी खंडूरी, विशाल कुमार, रेखा न्याल, ईशिका कुमारी, ललिता तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Čo je Kde je chyba na obrázku? Iba tí Iba Genius hádaniek: Uhádol kde sa medzi písmenami