Video: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मां वैष्णव देवी गुफा योग मंदिर में की गई विशेष प्रार्थना
उत्तराखंड राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर देहरादून के टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई।
विगत वर्षों की भांति आज भी मंदिर में राज्य की सुख शांति और समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना और आरती का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर राज्य के चहुंमुखी विकास की मंगल कामना के साथ 21 घी के दीपक जलाए गए। आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि कल प्रातः शहीद दुर्गा मल पार्क गढ़ी कैंट में भारतीय योगशाला गढ़ी कैंट के सहयोग से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड को योग भूमि उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया जाएगा।
साथ ही साईं काल में 5:00 बजे से 7:00 बजे तक दून योगपीठ 4 माल रोड विंदाल पुल के पास निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, पंडित दीपेंद्र नौटियाल, पंडित गौरव बहुगुणा, पंडित लोकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।