हल्द्वानी में किया गया एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का अंतिम संस्कार, पुलिस महकमें ने दी अंतिम विदाई

नैनीताल जिले में एसपी यातायात राजीव मोहन का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी लाया गया। इस दौरान पुलिस सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई। हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस कर्मी उनकी अंतिम विदाई के दौरान उमड़ पड़े।
हल्द्वानी स्थित चित्रशिला घाट पहुंचने पर एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी आईपीएस और अन्य अधिकारी गणो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस की सशस्त्र सुसज्जित गार्द ने उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन 27 दिसंबर को बुखार की शिकायत पर नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल में जांच को पहुंचे थे। जहां कोरोना जांच में वह संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया। यहां आइसीयू में रखने के बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं आया। चार जनवरी को एसटीएच से उन्हें दिल्ली मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। न्यूमोनिया, डायबिटिज व सांस लेने में दिक्कत की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई। मंगलवार दोपहर दिल्ली में उनका निधन हो गया।
कोरोनाकाल में रहा अहम योगदान
राजीव मोहन लॉकडाउन के पश्चात संपूर्ण कोरोनाकाल में जनपद एवं परिक्षेत्र स्तरीय कोरोना नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त रहे। इस दौरान वह विभिन्न स्थानों में फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के आवागमन के लिए जारी करते रहे। साथ ही स्टेजिंग एरिया गौलापार हल्द्वानी में स्वयं मौजूद रहते थे। बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले प्रवासी मजदूरो को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। संपूर्ण कोरोना संक्रमण अवधि के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री, मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवाएं साथ ही साथ असहाय लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में वाहन इत्यादि की सुविधाएं भी व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराई थी।
व्यक्तिगत विवरण
नाम- स्व. राजीव मोहन।
पिता का नाम- श्री सुरेन्द्र कुमार।
जन्मतिथि- 27-05-1981
आश्रित पत्नी का नाम- श्रीमती इन्दु नैनवाल।
निवासी- ग्राम-पुराना डांग, तहसील चौखुटियां, जनपद अल्मोड़ा, उत्तराखंड।
पुलिस विभाग में नियुक्ति- दिनांक 07-08-2009 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर।
पदोन्नति-दिनांक 02-01-2019 से अपर पुलिस अधीक्षक, के पद पर पदोन्नति हुई है।
पूर्व नियुक्तियां-
-पुलिस उपाधीक्षक, पिथौरागढ़- 2009 से माह नवम्बर 2013 तक।
-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर में माह नवम्बर 2013 से मार्च 2016 तक।
-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार में मार्च 2016 से सितम्बर 2016 तक।
-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक।
-सहायक सेनानायक, आईआरबी, प्रथम, रामनगर मार्च 2017 से जून 2017 तक।
-पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल जून 2017 से 01-01-2019 तक।
-अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल दिनांक 02-01-2019 से वर्तमान तक।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।