शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन ने पहने थे मास्क, पहुंचे एसपी दिया ये टास्क, पढ़िए रोचक खबर
कोरोनाकाल ने व्यक्ति की दिनचर्या बदलकर रख दी है। जिस तरह अब चाहे कोई भी आयोजन हो, दो गज की दूरी, मास्क जरूरी सहित हाथों को साफ करने के नियमों का पालन करना आवश्यक है। बागेश्वर के एसपी ने इसी जागरूकता को लेकर एक और प्रयोग किया। वह विवाह समारोह में पहुंचे। दूल्हे व दुल्हन को आशीर्वाद दिया। उन्होंने समारोह में दूल्हा दुल्हन समेत उपस्थित घरातियों और बरातियों से संस्कृत में कोरोना के नियम का पालन करने और जागरूकता फैलाने का लोगों से संकल्प लिवाया। उनके इस प्रयोग को समाज में अच्छी दृष्टि से देखा जा रहा है।
उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के बिलौना गांव में एक शादी समारोह था। इसकी परिजनों से प्रशासन से अनुमति ले ली थी। इस समारोह में बागेश्वर जिले के एसपी मणिकांत मिश्रा स्वयं पहुंच गए। उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना का पाठ पढ़ाया। लोगों को दूरी बनाकर रखने को प्रेरित किया। साथ ही देव भाषा संस्कृत में लोगों से संकल्प कराया कि वे कोरोना के नियमों के प्रति सजग रहेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही लोगों से कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। जब तक इसकी दवा नहीं आ जाती, तब तक सभी को सतर्क रहना होगा। इसके संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने, हमेशा फेस मास्क का प्रयोग करने, अपने हाथों को बार-बार धोने या सैनिटाईज करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं। इस संबंध में परिजनों व संबंधियों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जागरूक करने का काम बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष सभी कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के जनजागरूकता कार्यक्रम को नये स्वरूप में प्रस्तुत करने को क्षेत्र के लोगों ने बखूबी सराहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।