यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर सपा ने घोषित किए प्रत्याशी, धर्मेंद्र यादव और तंजीम फातिमा पर खेला दांव
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दिया है।

हालांकि पार्टी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही इस बारे में घोषणा करेगी। बीजेपी शनिवार को इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषिणा कर चुकी है। भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता से नेता बने दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार घोषित किया, जबकि रामपुर लोकसभा सीट के लिए पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व एमएलसी घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा है। निरहुआ और लोधी दोनों ओबीसी उम्मीदवार हैं।
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराकर मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट जीती। 2019 में भाजपा में शामिल हुए निरहुआ ने पिछले आम चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन अखिलेश यादव से 2.5 लाख से अधिक मतों से हार गए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा खाली की गई रामपुर लोकसभा सीट पर वॉकओवर देने का फैसला किया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।