Video: सौरव गांगुली की टीम झूठी XI और रणबीर की टीम मक्कार XI का मुकाबला, दादा ने शॉट मारकर लूटी महफिल
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में आमने सामने नजर आए। दोनों की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। गांगुली के साथ रणबीर ने एक फ्रेंडली मैच खेला। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब चौके और छक्के लगाए। गांगुली जब बैटिंग करने आए तो अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे शॉट मारे, जिसे देखकर फैन्स की पुरानी यादें ताजा हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस फ्रेंडली मैच में गांगुली की टीम को “झूठी XI” के नाम से जाना गया तो वहीं रणबीर की टीम का नाम मक्कार XI था। यूट्यूब पर एक्स्ट्रा टाइम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, रणबीर ने गांगुली की 10 गेंदों का सामना किया और एक छक्का भी लगाया। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट मारकर महफिल लूटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
The Bollywood Vs Cricket Affair: Eden Gardens, Kolkata was buzzing with energy during the Ranbir’s Makkaar XI vs Dada’s Jhoothi XI face-off. ??#TuJhoothiMainMakkaar in cinemas on 8th March.#RanbirKapoor @ShraddhaKapoor @luv_ranjan #AnshulSharma @modyrahulmody @gargankur pic.twitter.com/510YIHouiF
— T-Series (@TSeries) February 27, 2023
बता दें कि रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘तू झूठी है मक्कार’ का प्रमोशनल करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। यह फ्रेंडली मैच भी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए ही खेला गया था। मैच के बाद गांगुली ने रणबीर को अपना फेवरेट अभिनेता भी बताया और कहा कि रणबीर ऐसे परिवार से आते हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को काफी कुछ दिया है। रणबीर की फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।