प्रशांत किशोर के प्लान के लेकर सोनिया गांधी एक्शन में, पीके के साथ चौथी बैठक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम भी शामिल
वर्ष 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन मे हैं।
वर्ष 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन मे हैं। कांग्रेस हाईकमान की पिछले चार दिनों में 3 बैठक हो चुकी हैं। इन बैठकों में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए और उन्होंने अपने प्लान का प्रेजेंटेशन भी दिया था। वहीं, आज बुधवार फिर से कांग्रेस 10 जनपथ में बैठक कर रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हैं।चुनाव को लेकर मंथन
आने वाले समय में 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव के साथ लोक सभा चुनाव भी होने हैं। हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई। पार्टी इन 5 राज्यों में से किसी में भी सरकार नहीं बना पाई। ऐसे में पार्टी हार को लेकर और आने वाले चुनाव को लेकर लगातार मंथन कर रही है। साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है।
प्रशांत किशोर ने दिया था प्रेजेंटेशन
बता दें कि 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार समीक्षा करने में जुटी है। इसके साथ ही आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा भी कर रही है। ऐसे में प्रशांत किशोर ने 2 दिन पहले कांग्रेस हाईकमान के सामने अगले लोक सभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी प्रेजेंटेशन भी दिया था।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को भी बैठक में बुलाया
आज चौथी बैठक में इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रशांत किशोर भी शामिल हैं। इसके साथ ही बैठक में राजस्थान, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर पार्टी आलाकमान फैसला ले सकती है। साथ ही ऐसी बैठकों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
पीके लाए हैं ये प्लान
सूत्र बताते हैं कि प्रशांत किशोर इस बार एक ऐसा प्रस्ताव लाए हैं, जिसके अंतर्गत कांग्रेस 370 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और कुछ खास राज्यों की सीटों पर मित्र दलों के साथ गठबंधन कर सकती है। प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस को यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले लड़ना चाहिए, जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के उसे गठबंधन करना चाहिए। हालांकि, प्रशांत किशोर और उनके प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस में काफी असंतोष रहा है। क्योंकि वे उन नेताओं के साथ सहयोग करते रहे हैं, जो राज्यों में कांग्रेस के सीधे तौर पर प्रतिद्वंद्वी हैं और इनके देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। इन नेताओं में बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख प्रमुख ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव शामिल हैं।
गौरतलब है कि गांधी परिवार के साथ प्रशांत किशोर यानी पीके की बैठक के बाद पिछले सप्ताह उनके कांग्रेस ज्वॉइन करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था, हालांकि इस मुद्दे पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी थी।सूत्र बताते हैं कि इस बार प्रशांत किशोर ने पार्टी के पुनरुद्धार के एक प्लान के साथ गांधी परिवार की ओर रुख किया है।




