बेटे ने पिता को की वीडियो कॉल, समाप्त करने जा रहा है जीवनलीला, फिर ऐसे बची जान

देहरादून में नेहरू कालोनी निवासी एक व्यक्ति के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब उनके बेटे ने हरिद्वार से वीडियो कॉल की। बेटे की बात सुनकर पिता की हालत खराब हुई, लेकिन वह जल्द ही संभल गए और उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि आत्महत्या करने जा रहे बेटे को बचा लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
15 जुलाई की रात नेहरू कॉलोनी देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार को सूचना दी कि उनका पुत्र गौरव आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटे ने वीडियो कॉल के माध्यम से बताया कि वह वह हरकी पैड़ी के पास आत्महत्या करने आया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेटे ने कहा कि पापा मैं हर की पैड़ी आया हूं। अब और नहीं सहा जाता। आत्महत्या करने जा रहा हूं। वीडियो कॉल के दौरान गौरव के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और गंगा दिखाई दे रही थी। इस पर पिता ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को ये सूचना दी तो पुलिस भी हरकत में आ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि युवक की लोकेशन के जरिये पुलिस ने उसे खोज लिया। साथ ही उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। युवक को समझाकर पुलिस चौकी हरकी पैड़ी लाया गया। देहरादून से पिता के पहुंचने पर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।