संपत्ति के लिए बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फोटोः हत्यारोपी बेटा।
संपत्ति से कहीं मां बेदखल न कर दे। इस डर से कलेजे के टुकड़े बेटे ने ही मां की हत्या कर दी। इसमें उसकी पत्नी भी शामिल हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला देहरादून के डालनवाला थाने के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड का है।
पुलिस के मुताबिक जिस महिला की हत्या हुई, उसके बनारस में रह रहे जवांई ने फोन से थाने में हत्या की सूचना दी। 25 जनवरी को आए फोन पर नवरत्न नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसकी सास सरोज देवी की मौत की सूचना उसके बेटे जयवीर ने दी है। इसमें बताया गया कि सरोज देवी की हार्ट अटैक से मौत हुई है। नवरत्न ने शक जाहिर किया कि सरोज देवी का बेटे जयवीर और बहू से अक्सर विवाद होता रहता था। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई।
फोटोः हत्यारोपी बहू
इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। तब तक अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतका की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। इस पर मृतका के बेटे जयवीर और सोनम को पूछताछ के लिए नालापानी चौकी बुलाया गया।
वहीं, इस मामले में मृतका की बेटी एडवोकेट मिथिलेश ने भी भाई और भाभी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों ने बताया कि जयवीर मां व पत्नी के साथ रहता था। उनका अक्सर झगड़ा होता तो मां उसे संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देती रहती थी। इसे लेकर उनके बीच कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ। इस पर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए 25 जनवरी की आधी रात के बाद एक बजे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ये हैं आरोपी
– जयवीर पुत्र स्व. राम सिंह निवासी अंबेडकर कालोनी डीएल रोड़ देहरादून।
– सोनम पत्नी जयवीर निवासी अंबेडकर कालोनी डीएल रोड़ देहरादून।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।