नगर निगम में महंगी दर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट खरीद मामले की हो जांच
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर नगर निगम देहरादून में कोरोनाकाल के दौरान बाजार भाव से कई गुना ज्यादा भाव पर खरीदे सोडियम हाइपोक्लोराइट मामले की जांच की मांग की मांग की।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर नगर निगम देहरादून में कोरोनाकाल के दौरान बाजार भाव से कई गुना ज्यादा भाव पर खरीदे सोडियम हाइपोक्लोराइट मामले की जांच की मांग की मांग की। उन्होंने कहा नगर निगम प्रबंधन ने 12 रुपये प्रति लीटर के लगभग मिलने वाले इस केमिकल को 60 रुपये की दर पर खरीदा। इसमें सीधे तौर पर प्रबंधन की लापरवाही और मिलीभगत दिखाई देती है। आप का सीधे तौर पर कहना है कोविड के दौरान नगर निगम प्रबंधन की ओर से खरीदे इस केमिकल के महंगे दर पर खरीदने की जांच होनी जरूरी है ।
नगर निगम के सफाईकर्मियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि आप सभी सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करती है। पहले भी आप कार्यकर्ता उनका सम्मान करने में पीछे नहीं रहे, लेकिन नगर निगम प्रबंधन ने सभी को दरकिनार करते हुए इस केमिकल को महंगे दरों पर खरीदा।
इसके अलावा आप ने नगर निगम की ओर से इस खबर को प्रकाशित करने पर कुछ मीडिया संस्थान को नोटिस और कुछ पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर की बात की गई, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर वार है। इसे आप किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसकी कड़ी निंदा करती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।