Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

देहरादून में और श्रीनगर में समाजसेवी और कई बुद्धिजीवी लोगों ने थामा आप का दामन, पार्टी ने कहा-आपस में उलझी अफसरशाही

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में कई लोगों ने आप का दामन थामा।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप की वरिष्ठ नेता सुधा पटवाल की अध्यक्षता में देहरादून के जाने माने समाजसेवी और कई राजनीतिक पार्टियों में काम कर चुके रविन्द्र कुमार पुंडीर ने कैंट विधानसभा क्षेत्र से कई बुद्विजीवी लोगों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में आंदोलनकारी समीर रतूड़ी ने कई साथियों के साथ आप का दामन थामा।
आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के गढवाल दौरे के दूसरे दिन श्रीनगर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान उत्तराखंड में दोनों सरकारों पर पिछले 20 सालों में राज्य की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि सारे देश में कांग्रेस के एमएलए बिक रहे। बीजेपी में शामिल हो रहे। उत्तराखंड में मंत्री कांग्रेस के और मुख्यमंत्री बीजेपी का है। आगामी चुनावों पर प्रभारी ने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा और आगामी चुनाव बीजेपी और आप के बीच होगा।


इसके अलावा आप प्रभारी की मौजूदगी में प्रजामंडल पार्टी के मुख्य संयोजक और प्रसिद्ध आंदोलनकारी, समीर रतूड़ी ने अपने समर्थकों के साथ आप पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
समीर रतूड़ी एक प्रमुख आंदोनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने कई सफल आंदोलनों को अंजाम दिया है। इसमें सबसे प्रमुख मलेथा आंदोलन था। समीर रतूडी बीते 27 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने 47 दिनों के भीतर 900 किलो मीटर की पहाड यात्रा भी की। इसके साथ वो 108 दिनों की भूख हडताल भी कर चुके हैं। वो 41 दिनों की जेल यात्रा भी कर चुके हैं। उनका समाज में एक अहम योगदान है।
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आप जनता से जुड़े लोगों और उनके हक की आवाज उठाने वालों का सम्मान करती है और ऐसे ही लोग आप से जुड़कर मिलकर इस प्रदेश के उन सपनों को पूरा करना है जिसे आंदोलनकारियों ने देखा था।
इसके अलावा उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को आंदोलनकारियों की कद्र नहीं है। इसीलिए आज कई आंदोलनकारी सरकार के इस रवैये से नाराज हैं। उन्होंने समीर रतूडी की तारीफ करते हुए कहा कि समीर रतूड़ी जैसे युवा जनहित के लिए वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे लोग आप से जुड़कर और भी मजबूती से समाजसेवा के लिए आएंगे। ताकि उत्तराखंड में भी बदलाव की बयार चले। ऐसे ही लोग इस प्रदेश की राजनीति को बदलेंगे।
आप प्रभारी ने कहा कि आज प्रदेश विकास के लिए कराह रहा है, लेकिन यहां रही सरकारों ने विकास का गला घोट दिया। अब जनता समझ चुकी है कि इस प्रदेश का भला नेता नहीं, बल्कि खुद जनता ही करेगी। यही वजह है कि यहां की जनता अब आप की सरकार को बनता देखना चाहती है। उन्हें उम्मीद है कि आगामी चुनावों में इस प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनेगी। दिल्ली में जैसे विकास कार्य आप की सरकार ने किए, वही विकास कार्य यहां भी आप की सरकार गठित होने के बाद पूरा करेगी।
इस दौरान समीर रतूड़ी ने आप के प्रदेश प्रभारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो ऐसे ही संघर्ष भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी, वो तन मन धन से उस कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।


देहरादून में भी कई लोग हुए आप में शामिल
इस दौरान प्रदेश कार्यालय में मौजूद आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने उन्हें डॉ. उपमा अग्रवाल, सुधा पटवाल, अक्षय शर्मा, दीपक सेलवान और सतीश शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई। आप उपाध्यक्ष ने रविन्द्र कुमार पुंडीर का स्वागत करते हुए उन्हें फूलमालाएं एवं पार्टी की टोपी पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ ओएनजीसी के पूर्व प्रबंधक रामपाल सिंह, पूर्व बैंक मैनेजर वीरेन्द्र पुंडीर, सिंविल इंजीनियर संजय पुंडीर, पूर्व जोनल मैनेजर शिव मंगल प्रसाद, सिविल इंजीनियरपिंकेश सिंह, दिनेश चौधरी, अमित पुनिया, प्रकाश, महिपाल रावत, नवीन पांडे, रमन सिंह, बृज किशोर वर्मा, अकरम, रमानंद पंवार,आलोक गर्ग ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि पार्टी में आने वाला हर व्यक्ति अब प्रदेश की राजनीति में एक बदलाव चाहता है। आज आप पार्टी सिर्फ एक विकल्प नहीं बल्कि, अब लोगों की जरुरत बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि आप पार्टी की सरकार बनते ही जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी।


इस दौरान रविन्द्र कुमार पुंडीर ने कहा कि वो सालों से समाजसेवा के साथ साथ कई राजनीतिक दलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आरएसएस समेत बीजेपी में भी अपनी सेवाएं दी। उनका मन सभी पार्टियों से व्यथित हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी और उसका नेता प्रदेश से पहले अपना हित सोचता है। यही वजह है कि आज तक उत्तराखंड का विकास नहीं हो पाया है।
प्रदेश में अफसरशाही आपस में उलझी: आप
आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने प्रदेश के संस्कृति विभाग के निदेशक के सचिव पर लगाए आरोपों पर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले मंत्री और विभागीय सचिव का अंतर्कलह खुल कर मीडिया के जरिए सामने आया था। इसमें मंत्री ने सचिव और सचिव ने मंत्री पर आरोप लगाए थे। मामला मीडिया में बढ़ने पर उसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री को देने पड़े थे । फिर इस नए विवाद ने त्रिवेंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। इसमें निदेशक किसी नेता पर नहीं, बल्कि सचिव पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।


आप उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में अफशर शाही किस कदर हावी है, ये किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश के सचिवालय में बैठे सचिव स्तर के अधिकारी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। इस नए अफसरशाही के आपसी विवाद ने त्रिवेंद्र सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खोल दी है। आप उपाध्यक्ष ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने सचिव को नहीं संभाल पा रहे वो क्या राज्य चलाएंगे। इसका नतीजा पिछले चार सालों में जीरो सीएम के तौर पर मिली उनकी उपलब्धि है।

 

 

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page