उत्तराखंड सहित अन्य पर्वतीय राज्यों के पहाड़ों पर बर्फबारी ने गर्मी से दी राहत, मैदानों में बारिश, ऐसा रहेगा देशभर का मौसम
एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्से में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राज्यों में राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश से अगले तीन दिन तक राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से कुछ राहत मिली है। कई शहरों तापमान में अच्छी खासी गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन स्थानों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 20 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। राजधानी में गुरुवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी हल्की बरसात हो सकती है। राजस्थान में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। 20 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश हो रही है. करगिल में 6 इंच मोटी बर्फ जमी है। उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश का क्रम जारी रहने का अनुमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गर्मी से राहत मिलने की है उम्मीद
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी है। जम्मू और कश्मीर में अगले 2-3 दिनों के लिए रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही मौसम अपडेट से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईएमडी पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक बिहार के कुछ जिलों में हीट वेव जारी रहेगी। 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी. 22 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक पटना में तापमान करीब 43 डिग्री पहुंच गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बढ़ गया लू का प्रकोप
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप और भी बढ़ गया। इसकी वजह से त्रिपुरा को‘राज्य विशेष आपदा’ घोषित करना पड़ा। हालांकि राजधानी में बुधवार सुबह तेज हवाएं चलीं और दिन में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से कई दिनों से लू जैसी स्थिति का सामना कर रहे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिली। दिल्ली में बुधवार 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा था। आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में और ओडिशा के बारीपदा में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में बुधवार को मैदानी इलाकों में भी खूब बारिश हुई। साथ ही ऊंची चोटियों में जमकर हिमपात हुआ। ये सिलिसिला आज भी जारी रहने की संभावना है। बुधवार को तो देहरादून में कई बार मौसम ने रंग बदला। सुबह तेज हवाएं चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। फिर धूप निकली, लेकिन दोपहर को भी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। शाम को बारिश तेज होने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोगों को फिर से सर्दी का अहसास
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली और एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास कराया। यहीं नहीं बर्फबारी से एक बार फिर उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों की पहाड़ियां चांदी सी चमकने लगी हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में रातभर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी है। साथ ही गंगोत्री व हर्षिल घाटी में बर्फबारी का दौर गुरुवार की सुबह भी जारी रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
गुरुवार 20 अप्रैल की सुबह देहरादून के कई इलाकों में धूप निकल गई थी। हालांकि, कहीं कहीं आसमान में बादल भी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं कहीं गर्जन केसाथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। ऐसे में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
21 अप्रैल को भी उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 22 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर और शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
जहां देहरादून का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच रहा था, अब इसमें काफी राहत देखी जा रही है। गुरुवार 20 अप्रैल की सुबह पौने दस बजे देहरादून का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। कल 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 29 डिग्री, 22 और 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद 24 से 27 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री से बढ़ते बढ़ते 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच देहरादून में आज से लेकर 27 अप्रैल तक कहीं कहीं बादल रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।