बागेश्वर के कपकोट में पुलिस ने पकड़ी पांच किलो चरस, पांच लाख है अनुमानित कीमत
उत्तराखंड में नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बागेश्वर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कपकोट पुलिस ने एक तस्कर को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। चरस की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कपकोट पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। रीठाबगड से 100 मीटर आगे हरसिग्याबगड की तरफ एक व्यक्ति कुवर सिंह दानू पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम गोगिना थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को इस दौरान पकड़ा गया।
बागेश्वर के एसपी एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से 5.196 ग्राम (05 किलो 196 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गई। इसकी अनुमानित लागत 5,20,000 रुपये है। पकड़े गए व्यक्ति का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।