उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों में मामूली बढ़ोत्तरी, 27 जुलाई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के नए केस में मामूली बढ़ोत्तरी हुई। फिर भी राहत की बात ये है कि दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा 40 से कम रहा। सोमवार 19 जुलाई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर 34 नए कोविड संक्रमित मिले। इस अवधि में एक मरीज की जान गई। एक दिन पहले रविवार 18 जुलाई को कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले थे। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 20 जुलाई की सुबह छह बजे से बढ़ाकर 27 जुलाई की सुबह छह बजे तक कर दी गई है।
अब तक कुल 7357 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341486 हो गई है। इनमें से 327511 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 47 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 604 रह गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7357 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.91 फीसद है।
ब्लैक फंगस से मौत बढ़ा रही चिंता
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। 19 जुलाई को ब्लैक फंगस के तीन नए केस मिले। 24 घंटे के दो मरीज की मौत हुई। वहीं, 14 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 546 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 117 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 167 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में रविवार 18 जुलाई को कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले थे। शनिवार जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 32 नए संक्रमित, 16 जुलाई शुक्रवार को कोरोना के 39 नए संक्रमित, गुरुवार 15 जुलाई को 55 नए संक्रमित, बुधवार 14 जुलाई को कोरोना के 33 नए संक्रमित, मंगलवार 13 जुलाई को 44 नए कोरोना संक्रमित, सोमवार 12 जुलाई को 51 नए संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार 19 जुलाई को 732 केंद्र में 45342 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार 18 जुलाई को 311 केंद्र में 33030 लोगों को, शनिवार को 546 केंद्रों में 50417 लोगों को, शुक्रवार 644 केंद्रों में 59942 लोगों को, गुरुवार 15 जुलाई को 535 केंद्र में 63385 लोगों को, बुधवार 14 जुलाई को 378 केंद्र में 61701 लोगों को, मंगलवार 13 जुलाई को 370 केंद्र में 29486 लोगों कोकोरोना के टीके लगाए गए।
एक सप्ताह और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बाजार का समय बदला
उत्तराखंड में अब सरकार एक सप्ताह और कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में गाइडलाइन जारी होनी बाकी है। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 20 जुलाई की सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। अब इसे बढ़ाकर 27 जुलाई की सुबह छह बजे तक किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के भीतर आवाजाही को कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने और बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे।
इस बीच कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है। रविवार को महज 19 नए मामले सामने आए। बावजूद इसके कोविड की संभावित तीसरी लहर ने पेशानी पर बल डाले हुए हैं। इसे देखते हुए सरकार फिलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। वर्तमान में लागू रियायतों के साथ कर्फ्यू को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पहले मैदानी जनपद से पहाड़ में जाने के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी थी। अब इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। दुकानों का समय सुबह आठ बजे से शाम सात बजे का था। इसे सुबह आठ बजे से रात नौ बजे कर दिया गया है। हवाई मार्ग से दोनों वैक्सीन लगा चुके लोगों को राज्य में आने की अनुमति दी जााएगी। मल्टीप्लेक्स और वाटर पार्क को 50 फीसद क्षमता से खुलेंगे। बाकी पहले वाले निर्णय ही लागू रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।