Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 5, 2025

अंकिता प्रकरण पर राजनीति करने वालों के मुँह पर तमाचा, अदालत के फैसला जांच एजेंसी का मनोबल बढ़ाने जैसा: महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मामले मे हाईकोर्ट के फैसले को जाँच एजेंसी के मनोबल को बढ़ाने वाला बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे उन राजनैतिक लोगों के मुंह पर तमाचा बताया है। जो सीबीआई जांच की आड़ में प्रदेश की छवि खराब करने की कोशिशों में जुटे रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा कि धामी सरकार ने समय पर मामले मे एसआईटी का गठन कर तत्परता दिखाई। नतीजा यह है कि आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर जांच एजेंसी चार्ज शीट दाखिल कर चुकी है। हत्याकांड के वैज्ञानिक सुबूत जुटाए गए है और गवाह तैयार किये गए है। वीआईपी का रोना रो रही कांग्रेस के भ्रम को भी जांच एजेंसी ने निर्मूल किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा की कांग्रेस को इस मामले मे हत्यारों को सजा दिलाने की फिक्र कम और राजनीति की अधिक है। कांग्रेस और मामले मे आंदोलनकारी ताकतें एसआईटी पर लगातार सवाल उठाकर उसके मनोबल को तोड़ने जैसा कार्य करते रहे है। अगर, वह हत्याकांड के संबंध में कुछ जानकारी रखते है तो उन्हे जाँच एजेंसी के साथ साझा करना चाहिए। मामले मे राजनीति कर कुछ हासिल नही होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पेपर लीक मामले मे भी महज आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते रहे, जबकि एसटीएफ ने नकल के सांगठनिक गिरोह का भांडा फोड़ कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। तब ही वह बेनकाब हुए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में ऐतिहासिक फैसले लेकर सरकार ने पेश की एक नजीर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा कुमाऊ सम्भाग कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास कर रहा है। उत्तराखंड राज्य में कई ऐतिहासिक फैसले लेकर देश में एक नजीर प्रस्तुत की है। उत्तराखंड राज्य प्रदेश में समान नागरिकता कानून लागू करने की और आगे बढ़ रहा है जो देश की एकता और अखण्डता को व्यापक रूप देगा। उसका प्रारम्भ उत्तराखंड से होगा देश के अनेक राज्य इससे प्ररेणा ले रहे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जबरन धर्मान्तरण के लिए कठोर कानून बना है। इसके लिए मुख्यमन्त्री धामी ने इसको व्यापक रूप देते हुए 10 साल की सजा का प्रावधान रखा है। उत्तराखंड राज्य में बहनो के लिए रोजगार में उनके लिए अवसर बढ़े। इसके लिए धामी सरकार ने 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। यह बिल महिलाओं के विकास में सहायक होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि संगठन की दृष्टि से जिले का संगठन का गठन पूर्ण हो चुका है। मोर्चे के गठन का कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण हो जाएगा। इसके पश्चात 10 फरवरी तक बूथ सशक्तिकरण का कार्य होगा। 25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तर तक मनाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

25 दिसम्बर को ही मन की बात का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के सभी मण्डल के बूथ स्तर तक कार्यक्रम होगे। इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मन्त्री, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी सहभागिता करेंगे एवं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लाभार्थी भी इन कार्यक्रमो में उपस्थित रहेगे। अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनसंघ के समय के एवं पुराने कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जाएगा एवं 25 दिसम्बर को ही सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमन्त्री माननीय मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा महासू देवता एवं जागेश्वर धाम का विकास बद्री केदार मन्दिर की तर्ज पर किया जाएगा। जी -20 में भारत को अध्यक्षता मिलने पर देश का सम्मान बढ़ा है। भारत में 56 स्थानों पर इसके कार्यक्रम होगे। उत्तराखण्ड में 2 स्थानो (ऋषिकेश एवं मुनिकीरेती) पर योग एवं आयुर्वेद पर कार्यक्रम होगे। इससे उत्तराखण्ड की संस्कृति का विश्व पटल पर नाम होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रकार वार्ता में राजेन्द्र बिष्ट प्रदेश महामन्त्री प्रताप बिष्ट, जिलाध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता राकेश नैनवाल और विकास शर्मा, प्रदेश मन्त्री चन्दन बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी साकेत अग्रवाल, प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष, दीपक मेहरा, रंजन बर्गली, नवीन भट्ट और भुवन भट्ट आदि उपस्थित थे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page