उत्तराखंड में छठी लेकर नवीं तक का नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से होगा शुरू
उत्तराखंड में राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं का नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा। आर मिनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में गृह परीक्षा और मुल्यांकन 14 अप्रैल 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए।
साथ ही गया गया कि कक्षा 6 से 9 तक कक्षाओं का नवीन शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाए। आदेश में कोविड-19 को लेकर भारत और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।