इंग्लैंड के इस शहर में अंधाधुंध गोलीबारी में छह की मौत, हमलावर भी मारा गया, मरने वालों में बच्चा भी शामिल
हमलावर के पास सेमी-ऑटोमैटिक हथियार थे
घटनास्थल पर मौजूद 57 वर्षीय शेरोन टर्नर ने द टाइम्स अखबार को बताया कि हमलावर दरवाजे पर लात मारकर घर के अंदर घुसा। उसने एक महिला और उसकी बेटी पर फायरिंग शुरू कर दी। वह काले और भूरे रंग के कपड़े पहने हुए था। उसके पास सेमी-ऑटोमैटिक हथियार थे।
पार्क में कुत्ते टहला रहे लोगों को गोली मारी
रिपोर्ट के मुताबिक, घर में फायरिंग करने के बाद वो पार्क को तरफ भाग गया। उसने यहां पर कुत्ते टहला रहे दो लोगों को गोली मार दी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे क्या वजह है।
पुलिस का दावा
डेवोन और कॉर्नवॉल पुलिस ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि शहर के कीहेम इलाके में दो महिलाएं और दो पुरुष मृत मिले और एक अन्य घायल महिला की अस्पताल में मृत्यु हो गयी। माना जा रहा है कि गोलीबारी की घटना में इन सभी को गोली लगी। समझा जाता है कि संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी के दौरान खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय तौर पर उसे जेक डेविसन के नाम से जाना जाता था। पुलिस ने इसे “संकटमय घटना” घोषित किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पीएम और गृह मंत्री के बयान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया-मेरी संवेदनाएं प्लाईमाउथ में कल रात की भयावह घटना में मारे गये लोगों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने ट्वीट किया कि- प्लाईमाउथ की घटना स्तब्ध करने वाली है और मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। मैंने प्रमुख कांस्टेबल से बात की और अपनी ओर से पूरा सहयोग जताया। मेरा सभी से अनुरोध है कि शांत रहें, पुलिस की सलाह मानें और आपात सेवाओं को अपना काम करने दें।
प्लाईमाउथ से सांसद ल्यूक पोलार्ड ने ट्वीट किया कि पुलिस ने प्लाईमाउथ के कीहेम में गोलीबारी में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह बहुत भयावह है। हवाई एंबुलेंस और वरिष्ठ चिकित्सकों समेत आपातकालीन सेवाओं के कर्मी स्थानीय समयानुसार छह बजकर 10 मिनट पर हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।