वर्ल्ड सीनियर कुराश चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता स्नेहा ने की डीजीपी से मुलाकात, कड़ी मेहनत की मिली प्रेरणा

ये प्रतियोगिता 23 नवम्बर से 28 नवम्बर तक पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित हुई। इसमें उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 87 किग्रा वर्ग में रजत पदक अर्जित किया। साथ ही देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 60 देशों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर स्नेहा ने डीजीपी को आश्वस्त किया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।