लोकसाक्ष्य की ब्रेकिंग न्यूज पर लगी मुहर, सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी ने कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार होंगे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। बीजेपी और जेडीएस को हार का मुंह देखना पड़ा है। लोकसाक्ष्य ने कल ही सूत्रों के हवाले ये सिद्धारमैया के नए सीएम की खबर ब्रेक कर दी थी। इस पर आज घोषणा के बाद मुहर लग गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को खत्म हो जाएगा। ऐसे में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 20 मई को बेंगलुरु कांटीरवा स्टेडियम में कांग्रेस नेतृत्व की उपस्थिति में होगा, जिसमें पार्टी के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस इस आयोजन में शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करके इसे विपक्षी एकता का प्रदर्शन बनाने की भी योजना बना रही है। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शक्ति प्रदर्शन के तौर पर होगा शपथ ग्रहण समारोह
पार्टी सूत्र के मुताबिक, शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। गांधी परिवार, कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीके शिवकुमार ने बुलाई सीएलपी की बैठक
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएलपी के नेता का चुनाव करने के लिए गुरुवार 18 मई को शाम 07:00 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। इसकी पुष्टि रणदीप सुरजेवाला ने की। उन्होंने कहा कि 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह दोपहर होगा। इसमें कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों ने कहा कि डीके शिवकुमार अकेले ऐसे उपमुख्यमंत्री होंगे, जो सिद्धारमैया के नाम का प्रस्ताव रखेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।