Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 29, 2025

कांग्रेस का गैरसैंण प्रेम दिखावा और गैर जरूरी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण को लेकर कॉंग्रेस विधायकों के हंगामे को गैर जरूरी और सदन का कीमती समय जाया करने वाला बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जो पार्टी सत्ता में रहते हुए हमेशा पृथक राज्य का विरोध कर आंदोलन को कमजोर करती आयी हो, आज वही गैरसैंण के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश अध्यक्ष ने आज इस विषय पर कांग्रेस की ओर से सदन के अंदर किए गए व्यवधान को दुर्भाग्यपूर्ण और विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा से भागने वाला बताया है। उन्होने कहा कि वह दिन अधिक पुराने नहीं हैं, जब प्रदेशवासी राज्य निर्माण आंदोलन में शहादत दे रहे थे तो कांग्रेस पार्टी अधिकांश समय उत्तर प्रदेश व केंद्र में दमनकारी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही थी। कांग्रेस ने इससे पूर्व भी हमेशा सत्ता में रहते राज्य निर्माण की भावनाओं को दबाने का काम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के उपरांत भी पहली निर्वाचित सरकार के रूप में राजधानी के मसले को हल करने के अधिकार का कभी प्रयोग नहीं किया और बाद में केंद्र में रहते भी इस मामले को लटकाये रखा। प्रदेश की महान जनता कुछ भी नहीं भूली। वो सब जानती है कि राज्य विरोधी कांग्रेस का इस हंगामे का मकसद भी विधेयकों व योजनाओं पर होने वाली चर्चाओं को रोककर प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर वहां के चौमुखी विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में जितनी भी आधारभूत संरचना व संसाधन विकसित किए गए, उनमे अधिकांश भाजपा सरकारों के कार्यकाल में हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होने विश्वास जताया कि विकास के शेष सभी कार्य भी भाजपा सरकार में ही पूरे होंगे। इसके लिए कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र स्थल चयन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, तो सभी हां में हां मिलाकर चले गए। अब जनता को बरगलाने के लिए गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होने तंज़ किया कि बंद कमरे में कुछ कहना और बाहर आकर पलट जाना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *