अफगानिस्तान से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, रस्सी से शव लटकाकर अमेरीकी वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उड़ाया
अब एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। अफगानिस्तान के कंधार में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर से एक शव को लटकाकर उड़ते हुए देखा गया है।
अब एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। अफगानिस्तान के कंधार में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर से एक शव को लटकाकर उड़ते हुए देखा गया है। इसका वीडियो उस हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे तालिबान अपना आधिकारिक टि्वटर हैंडल बताता है। कई पत्रकारों ने इस ट्वीट को शेयर किया है। अमेरिका सेना के अफगानिस्तान से निकलने के बाद यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
‘तालिब टाइम्स’ नाम के टि्वटर हैंडल ने अपने बायो में लिखा है कि-इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान के अंग्रेजी भाषा का ऑफिसियल अकाउंट’ बताया है। इस हैंडल ने दावा किया है कि हेलीकॉप्टर ‘शहर में गश्त’ कर रहा था। हालांकि, इसमें रस्सी से बंदे शव के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। ट्वीट में कहा गया है, ‘हमारी वायु सेना! इस समय, इस्लामिक अमीरात की वायु सेना के हेलीकॉप्टर कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं और शहर में गश्त कर रहे हैं।
रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने वीडियो शेयर करते हुए इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-यह भयानक छवि जो बाइडन की अफगानिस्तान तबाही को दर्शाती है। तालिबान ने एक अमेरिकी ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से एक आदमी को लटकाया हुआ है। दुखद। अकल्पनीय। वहीं, कई टि्वटर यूजर्स ने इसको लेकर आशंका जताई है। उनका कहना है कि जिसे लटकाया हुआ है यह वाकई में किसी का शव है या फिर कोई डमी है।
बता दें, तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। तालिबान को 20 साल बाद अफगानिस्तान पर अपना नियंत्रण करने में कामयाबी मिली। वहीं, अमेरिका ने यहां से अपनी पूरी सेना को हटा लिया है। अमेरिका की सेना हटाने की 31 अगस्त तक की डेडलाइन थी, लेकिन अमेरिका ने उससे एक दिन पहले ही अपनी पूरी सेना को हटा लिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।