दिल दहलाने वाली घटना, मां, पत्नी और तीन बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आज 29 अगस्त की सुबह रानीपोखरी थाने में किसी ने सूचना दी कि नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए चाकू को बरामद किया गया है। रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार मूल रूप से इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसने अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोई काम नहीं करता था आरोपी, दिन भर करता था पूजा पाठ
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें पता चला है कि आरोपी महेश कोई काम नहीं करता था। उसका बड़ा भाई उमेश हर माह 15 से 20 हजार रुपये देता था, जिससे उनका घर का खर्च चलता था। बताया गया कि आरोपी दिन भर पूजा पाठ करता था। शायद महेश और उसकी पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था। आज सोमवार की सुबह भी वही हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बात पर हुआ विवाद
सुबह करीब साढ़े छह-सात बजे महेश पूजा पाठ कर रहा था और उसकी पत्नी नाश्ता बना रही थी। इस दौरान पत्नी ने पूजा पाठ छोड़कर नाश्ते में मदद करने के लिए कहा। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद आरोपित महेश ने अपनी पत्नी की हत्या की। उसके बाद छोटी बेटी की हत्या की और मां व अन्य दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। महेश की मनोदशा भी कुछ ठीक नहीं लग रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
समाज के हर तबके से सम्बन्धित ख़बरें प्रकाशित करने हेतु धन्यवाद । समाज में रसूखदारों की छिपी हुई दिल दहला देने वाली घटनाओं को छापने का हौंसला रखने वाले पत्रकार को सलाम है??