दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका, राहुल हुए चोटिल, पुजारा हो सकते हैं कप्तान, ईश्वरन को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। वे ढाका टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा कप्तानी कर सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इससे पहले टीम के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी। दूसरा टेस्ट कल 22 दिसंबर से शुरू होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)राहुल को यह चोट नेट प्रैक्टिस के दौरान थ्रो-डाउन खेलते वक्त लगी। संयोग से यह थ्रो-डाउन खुद बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ही करा रहे थे। इसके बाद टीम डॉक्टर राहुल के पास आए। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब भी राहुल के खेलने की उम्मीद रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। हालांकि इसके लिए मैच की सुबह तक इंतजार करना होगा। तब राहुल की चोट का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही कोई फैसला होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट
टीम इंडिया ने चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीता था। भारतीय टीम दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। अगर राहुल दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो कप्तानी का भार अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ सकता है, जिन्हें सीरीज से पहले उप-कप्तान नामित किया गया था। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी संभावनाओं को और बेहतर रखने के लिए भारत को दूसरा टेस्ट भी जीतना होगा। ताकि वह लगातार दूसरे चक्र के लिए डब्लूटीसी फाइनल खेल सके।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




