कैरम टूर्नामेंट के शोएब बने विजेता, शतरंज का खिताब रोहित सिंह के नाम

देहरादून के कौलागढ़ में जागृति क्लब और उत्तरांचल स्टेट कैरम एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कैरम एवं शतरंज प्राईज मनी ओपन टूर्नामेंट में शोएब कैरम के और रोहित सिंह शतरंज के विजेता रहे। ये प्रतियोगिता क्षेत्रीय पार्षद देवकी नौटियाल के सौजन्य आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैरम के एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले मे शोएब ने फौजी को सीधे सेटो में 22-19, 25-16 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। कैरम मुकाबलों के वरिष्ठ नागरिक युगल के फाइनल में सीएस भाटी व शंभू प्रसाद की जोडी ने पीएस रौथान व जगजीत सिंह की जोडी को 12-8, 6-17,1 9-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैरम के युगल ओपन वर्ग के फाइनल मुकाबले में शोएब व फौजी की जोडी ने जीशान एवं सद्दाम की जोडी को 22-17, 9-22, 25-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। शतरंज प्रतियोगिता के रोहित सिंह राणा विजेता रहे और सुनील कपूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होकर विजेताओ को पुरस्का प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर आदित्य चौहान, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, उत्तरांचल स्टेट कैरम ऐसोसियेशन के अध्यक्ष बीएस राणा, सचिव मदन सिंह चौहान, अन्तराष्ट्रीय कैरम रेफरी अनिल गुप्ता, जागृती क्लब के अध्यक्ष आदेश कुकरेती, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी, चॉयस इंस्टीट्यूट के संचालक जेपी भट्टाराई, रिता, विशाल, रवि जोशी, सुशील भंडारी, सुरेश नौटियाल, अरविंद नौटियाल, मोहन बेलवाल आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।