आगामी केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे शिवलिंग, इसके लिए तराशे जा रहे हैं पत्थर
भैया दूज के दिन भोले बाबा के मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही इस साल केदारनाथ यात्रा समाप्त हो जाएगी। इसके बावजूद अगले साल केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं को भेंट स्वरूप देने के लिए शिवलिंग बनाने का काम अभी भी चल रहा है।
इस कार्य में वुड स्टोन संस्था लगी है। वुड स्टोन के जनरल मैनेजर मनोज सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक कांसेप्ट पर काम चल रहा था। इसके तहत प्रत्येक यात्री को प्रसाद के रूप में केदारनाथ के पत्थरों से बना शिवलिंग, त्रिशूल, सरस्वति, मंदाकिनी का जल, शिवलिंग में लेपित घी, अमृत कुंज के जल सहित भभूति देने की योजना थी। इस पर कुछ काम भी हुआ।
उन्होंने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण ये प्रसाद पैकेट वितरण बंद हो गया था। एक बार पुनः इस कांसेप्ट पर कार्य करते हुए इसे फिर से शुरू कराया जा सकता है। जिससे प्रधानमंत्री मोदी की सोच लोकल फॉर वोकल के रूप को अमलीजामा पहनाया जा सके।
इससे इस्थानीय लोगो की आजीविका का जरिया बनने के साथ ही साथ आस्था को बल मिलेगा
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।