VIDEO: जातिगत आरक्षण के खिलाफ देर रात दून पहुंची शंखनाद यात्रा, कल हरिद्वार में होगा आरक्षण का पुतला दहन
हिमाचल प्रदेश से स्वर्ण अधिकार संगठन की ओर से जातिगत आरक्षण तथा एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में 15 नवंबर से शुरू की गई शंखनाद यात्रा शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे देहरादून पहुंची।
हिमाचल प्रदेश से स्वर्ण अधिकार संगठन की ओर से जातिगत आरक्षण तथा एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में 15 नवंबर से शुरू की गई शंखनाद यात्रा शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे देहरादून पहुंची। यहां इस यात्रा का विभिन्न संगठनों से जोरदार स्वागत किया। आज ये यात्रा हरिद्वार जिले की ओर प्रस्थान कर गई। कल रविवार को हरिद्वार में हरिद्वार में शव दहन (प्रतीकात्मक पुतला) किया जाएगा। साथ ही मुंडन कार्यक्रम भी होगा। इसके बाद फिर पैदल यात्रा वापसी करेगी और हरिद्वार से सहारनपुर ,चंडीगढ़ होते हुए पैदल धर्मशाला पहुंचेगी। 10 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यात्रा का समान होगा।
गत रात 19 नवंबर 21को पौंटा, हरबटपुर होते हुए यात्रा रात करीब 10:30 बजे शवयात्रा देहरादून पहुंची। यात्रा के देहरादून पहुंचने पर उत्तराखंड अखिल भारतीय समानता मंच, उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन तथा उत्तराखंड समानता पार्टी के पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में एल पी रतूड़ी, वीके धस्माना, इं.राजेंद्र चौहान, चंदन सिंह नेगी, केशर सिंह रावत, वीपी नौटियाल आदि शामिल थे।





