एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून को भी मिला हाईकोर्ट से स्टे

डीएवी, डीबीएस पीजी कॉलेज के बाद आज श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग देहरादून को भी नैनीताल हाईकोर्ट से असंबद्ध किए जाने के खिलाफ स्टे मिल गया है। एसजीआरआर कॉलेज के प्राचार्य मेजर. प्रदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मंगलवार से कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी ) देने वाले छात्र- छात्रा आवेदन के लिए पात्र होंगे। विदित रहे कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने बीते 30 मई को विवि से संबद्ध 10 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों को कार्य परिषद में असंबद्ध कर दिया था। विवि के इस निर्णय को पहले डीएवी कॉलेज, डीबीएस, एसजीआरआर ने चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने विवि की कार्य परिषद में लिए गए निर्णय पर स्थगन आदेश जारी किया। अब एसजीआरआर कॉलेज को भी स्टे मिल गया है। इस कॉलेज में बीए की 245 व बीएससी की 400 सीटें हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।