सात साल की बच्ची नदी में बही, बचाने को कूदी महिला भी बही, बच्ची लापता, इस चमत्कार से महिला की बची जान
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के ढिकुली लदुवा गांव में एक सात साल की बच्ची कोसी नदी में बह गई। उसे बहता देख पड़ोस की महिला भी नदी में बह गई।
गर्जिया पुलिस चौकी के मुताबिक बुधवार की शाम चार बजे ग्राम ढिकुली लदुवा निवासी इस्लामुद्दीन की 7 साल की पुत्री आलिया नदी किनारे खेल रही थी। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कोसी नदी में बहने लगी। बच्ची को कोसी नदी में बहते देख पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने छलांग लगा दी। पानी ज्यादा होने के कारण दोनों बह गए।
पानी के तेज बहाव ने महिला को किनारे उछाल दिया और उसकी जान बच गई। वहीं, बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक इस्लामुद्दीन का घर कोसी नदी किनारे हैं। खेलते हुए उसका पैर फिसल गया। इस्लामुद्दीन ऊँट की सवारी कराकर गुजर बसर करता हैं। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक रामपुर सुल्तानपुर पट्टी आदि क्षेत्रों के अधिकारियों से संपर्क कर उनको बच्ची के बारे में अवगत करा दिया गया है। ग्राम ढिकुली प्रधान प्रतिनिधि किशोर चंद्र ने बताया कि पुलिस फायरकर्मी, परिजनों और ग्रामीणों ने कोसी नदी में कई किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।