सात स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित

देहरादून में दून लाइब्रेरी शोध संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान समारोह सात स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इन संस्थाओं में स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), हिम फाउंडेशन, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन, सनराइज एकेडमी, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी शामिल हैं। इसका उद्देश्य समाज सेवकों, नगर निगम पार्षदों, सुपरवाइजरों तथा स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना है। इससे वे अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक संवेदनशील हों। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अतिथियों का स्वागत करते हुए विदुषी निशंक ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं साहित्य, संस्कृति एवं कला परिषद उत्तराखंड की उपाध्यक्ष मधु भट्ट एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक एस के साहू रहे। मधु भट्ट द्वारा ने कहा कि आज पर्यावरण प्रहरी सम्मान देने वाली सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विशिष्ट अतिथि एस के साहू ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले पर्यावरण प्रहरियों को पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने के लिए सराहा। स्पेक्स के सचिव डॉ. बृजमोहन शर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रहरियों के कारण ही शहर व नगर स्वस्थ व स्वच्छ रह सकता है। पर्यावरण प्रहरी सम्मान हमारी व समस्त समाज की तरफ से आपके प्रति कृतज्ञता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन्हें किया गया सम्मानित
पर्यावरण प्रहरी सम्मान प्राप्त करने वालों में अनुराग शर्मा, राजेश शंकर बिट्टू, नंदनी शर्मा, संगीता गुप्ता, सुनील राणा, सुधा उपाध्याय, तेजपाल, मोहित, अजय, महेश जोशी, दीपक, ऋषभ रावत एवं पर्यावरण मित्र गुड्डी देवी, सविता बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, नवराज, सरिता, कविता, शन्नो देवी, मोनू, विशाल, सतीश शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनको भी किया सम्मानित
इनके अतिरिक्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं में नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के हर्षदीप सिंह, वंश मित्तल, लिटिल स्कोलर स्कूल काशीपुर के स्नेही अग्रवाल, बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के मानस पंवार, सनराइज एकेडमी देहरादून के मनप्रीत कौर, हिम ज्योती स्कूल देहरादून के रोहिणी मौर्या, फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून की छात्रा ज्योति गौतम, अनिशा शर्मा, अंजलि एवं सलोनी वर्मा को भी सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सम्मान कार्यक्रम को आयोजित करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के लोगों में पूजा पोखरियाल, मोनिका मित्तल, नीति तोमर, मोना बाली, नीरज उनियाल, अजय बहुगुणा, ज्योति, अमित पोखरियाल आदि का भी सहयोग रहा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।