सेवा, मेहनत व समर्पण से नर्सिंग की मिसाल कायम करेंः राम कुमार
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ‘अवर नर्सेज, अवर फ्यूचर’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार राम कुमार ने सभी नर्सेज को समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ एक मिसाल कायम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग विभाग के फंडामेंटल्स और स्टूडेंट्स नर्सेज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में “हमारी नर्सें हमारा भविष्य” विषय पर तीन दिवसीय नर्स सप्ताह समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार राम कुमार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही विभिन्न गतिविधियों के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान डॉ. कैथी, डॉ.राजेश शर्मा, डॉ. हरलीन कौर, प्रिया जेपी नारायण, अमृता स्वरूप, सुमन लता, विपिन कलुड़ा, सोना सिंह, सुरेश चंद्र सहित स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन की ओर से अंशुल शर्मा, पवन कुमार, सृष्टि, रिया गुहा, मोनिका, तनिषा खंतवाल, आरुषि राणा, अर्पण गौड़, तेनजिन मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अलका और लुंबिनी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।