धारचुला से गंभीर घायल को पवनहंस के हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश
हेली सेवा कंपनी पवनहंस के हेलीकॉप्टर से आज एक गंभीर घायल युवक को पिथौरागढ़ जिले से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। इस संबंध में पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर तत्काल मदद की मांग की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्र में कहा गया कि तहसील धारचूला के अंतर्गत शरीफ अंसारी (24 वर्ष) पुत्र कयामुद्दीन, जिला बेतिया बिहार निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी स्थिति अत्यंत खराब है। उसे धारचूला हेलीपैड से तत्काल हायर सेंटर पहुंचाने की जरूरत है। इस पर पवनहंस के हेलीकॉप्टर के जरिये घायल को एम्स ऋषिकेश पहुंचा दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।