Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 29, 2024

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पहुंचे आईएसबीटी, बोले- सामूहिक दुष्कर्म के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

1 min read

उत्तराखंड के देहरादून में 13 अगस्त को आईएसबीटी में बस के भीतर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आईएसबीटी पहुंचे और उन्होंने पाया कि घटना के 12 दिन के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार तक नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि राजधानी के अंतर राज्य बस टर्मिनल आईएसबीटी पर सुरक्षा व्यवस्था जस की तस राम भरोसे बनी हुई है। इस बस अड्डे के आसपास के ट्रैफिक का हाल भी वही पुराना है। आसपास के क्षेत्र के लोग जो आईएसबीटी के चारों ओर विभिन्न कालोनियों में रहते हैं वे भी परेशान हैं। इन कालोनियों में आईएसबीटी चौधरी कालोनी, मूलचंद एनक्लेव, इंद्रलोक कालोनी, संस्कृत कालोनी, शकुंतला एनक्लेव, नामदेव कालोनी, आजाद कालोनी, टर्नर रोड, ओगल भट्ठा, सुभाष नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, शिमला चौक, मदनी कालोनी व मांजरा क्षेत्र के नागरिक अव्यवस्थाओं के कारण बेहद परेशान हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि आईएसबीटी का गेट नंबर एक से लेकर अंदर और फिर बाहर निकासी द्वार तक का भ्रमण करने पर जगह जगह गंदगी, जलभराव देखने को मिला। अनेक जगहों पर पड़े गड्ढे, पौधारोपण के बाद छोड़ी गई प्लास्टिक की पन्निया बिखरी मिली। जिस स्थल पर नाबालिग बच्ची के साथ बस में दुष्कर्म हुआ वहां खड़े कुछ कर्मचारियों व टैक्सी संचालकों ने बताया कि इतनी जघन्य घटना घटने के बाद भी आईएसबीटी में प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं हुई है। पुलिस की गश्त भी नाम मात्र को रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस नेता धस्माना के आईएसबीटी पहुंचने की सूचना पर आस पास की कालोनियों के नागरिक भी आईएसबीटी पहुंच गए। उन्होंने क्षेत्र में जल भराव, ट्रैफिक जाम तथा डग्गामार गाड़ियों का सड़कों में घंटों घंटों पार्क होने के कारण पैदा होने वाली परेशानी से धस्माना को अवगत करवाया। धस्माना ने इस पूरे दौरे को फेसबुक पर लाइव साझा किया। इसके बाद अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक घंटे तक पूरे आईएसबीटी का बारीकी से निरीक्षण करने के दौरान उन्हें एक भी पुलिस कर्मी आईएसबीटी के गेट नंबर एक से और निकासी द्वार तक नजर नहीं आया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि जब पूरे राज्य और देश में 13 अगस्त को घटी दुष्कर्म की घटना की चर्चा समाचार पत्रों, चैनलों व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इतनी व्यापकता से हुई हो, ऐसे में आईएसबीटी में कोई पुलिस सुरक्षा का इंतजाम नजर नहीं आना अपने आप में आश्चर्य जनक है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली व संवेदनशीलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धस्माना ने कहा कि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व रोडवेज के ही कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस व आरटीओ विभाग की मिलीभगत से आईएसबीटी के आधे किलोमीटर के घेरे में अवैध बसों व टैक्सियों का संचालन खुले आम हो रहा है। इससे रोडवेज विभाग को तो नुकसान है ही, ऐसे में असामाजिक तत्वों के सक्रिय रह कर अपराध की संभावना बनी रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धस्माना ने कहा कि क्योंकि राज्य बनने के बाद पूर्व सीएम एनडी तिवारी के शासनकाल में जब यह बस अड्डा बना था। तब यह शहर का बाहरी इलाका माना जाता था, किंतु पिछले बीस वर्षों में शहर का विस्तार होने के बाद अब यह बस अड्डा शहर की घनी आबादी के बीच आ गया है। इसलिए अब एक नया आईएसबीटी हरिद्वार रोड पर बालावाला के पास बनना चाहिए। इससे हरिद्वार ऋषिकेश रूट से उत्तरप्रदेश व गढ़वाल कुमाऊं जाने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी। साथही इस इलाके पर ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि आईएसबीटी में नगर निगम टैक्सी स्टैंड का किराया तो वसूल करता है, किंतु आईएसबीटी में ना तो कोई सुविधा उपलब्ध कराता है। ना सफाई व प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करता है। वह शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री से राजधानी में एक नया आईएसबीटी बनाने की मांग करेंगे। साथ ही मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त से मिल कर आईएसबीटी में सफाई व प्रकाश व्यवस्था की तत्काल प्रभाव से व्यवस्था करने, क्षेत्र में जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग करेंगे। धस्माना के साथ निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद भूरा, अनुज दत्त शर्मा, तौफीक, तनवीर, अनीस अंसारी, आशुतोष, अवधेश कथिरिया आदि भी थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *