उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती का कोरोना से निधन
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं पिथौरागढ़ जिले के मूल निवासी दीपक उप्रेती का कोरोना से निधन हो गया। वह करीब 60 वर्ष के थे। अपने पीछे वह एक बेटा और बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पिथौरागढ़ जिले के कोविड अस्पताल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
मूल रूप से पिथौरागढ़ में थल क्षेत्र के विनायक गांव निवासी दीपक उप्रेती अमर उजाला में पिथौरागढ़ जिले के ब्यूरो चीफ रहे। दो साल पहले ही वह सेवानिवृत्त हुए थे। वह पिथौरागढ़ शहर में ही किराए के मकान में रह रहे थे। सेवानिवृत्ति की बाद भी उन्होंने पत्रकारिता के कर्म और धर्म को नहीं छोड़ा और वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भाई नंदन सिंह कोश्यारी के भाई के समाचार पत्र पर्वत प्यूष में संपादन का कार्य देख रहे थे। उनका बेटा पंतनगर में रसायन विज्ञान से एमएससी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि तीन चार दिन पूर्व दीपक उप्रेती को बुखार की शिकायत हुई। इस पर उन्होंने जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में कोविड टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर कल ही उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन पर मीडिया जगत में शोक की लहर है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।