उत्तराखंड में वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन

उत्तराखंड में वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन हो गया। वह अमर उजाला देहरादून यूनिट में ब्यूरो प्रमुख थे। उनके निधन पर पत्रकारों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, राजनीतिक दलों के लोगों के साथ ही सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राकेश खंडूड़ी बीते कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। गत दिवस उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी। बुधवार की देर रात के बाद गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खंडूड़ी ने हिमाचल प्रदेश में भी अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बीते कई साल से वह देहरादून में पत्रकारिता कर रहे थे। वह मौसम की परवाह न करते हुए रोज बीस किलोमीटर का सफर तय कर डोईवाला से देहरादून काम करने आते थे। अक्सर फेसबुक पर वह माउथ आर्गन पर फिल्मी धुनें सुनाया करते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला के उत्तराखंड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। सूचना महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।