ग्राफिक एरा में नए शहरों पर संगोष्ठी, बेहतर भविष्य के लिए संवारें शहर, मोदी के लाइव को सुन युवा उत्साहित

यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के डॉ. यूरी हादी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शहरीकरण चुनौतीपूर्ण विषय है। शहरों को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करके हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम के स्नातकोत्तर अनुभव निदेशक डॉ. यूरी हादी आज ग्राफिक एरा में नए शहरों पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बेहतर शहरीकरण की योजनाओं की कमी की वजह से यहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य, खान-पान और रहन-सहन में बदलाव आ रहे हैं। सिविल इंजीनियर्स को इन चुनौतियों को समझकर लोगों के जीवन के स्तर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर देना होगा। उन्हें ऐसी संरचनाएं तैयार करनी चाहिए जो आने वाले भविष्य में प्राकृतिक और सामाजिक तौर पर सस्टेनेबल साबित होंगी। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को भविष्य की शहरीकरण परियोजनाओं पर भी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगोष्ठी का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ सिविल इंजीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. के. के. गुप्ता के साथ डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दीपशिखा शुक्ला और अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की प्रधानमंत्री की रणनीति से युवाओं की बांछे गई। आज लाइव स्ट्रीम के माध्यम से ग्राफिक एरा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के छात्र छात्राएं प्रधानमंत्री को सुन रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के सीएस (आईटी) ब्लाक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भावी इंजीनियरों में इतना उत्साह था कि निर्धारित समय से पहले ही वह सेमिनार हॉल में पहुंचने लगे थे। भविष्य की सुनहरी उम्मीदों को सुनकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम तक ले जाएगा। सेमीकंडक्टर का हब बनने से देश के युवाओं के लिए आय के स्रोत खुल जाएंगे और वह दिन दूर नहीं जब भविष्य में भारत एक ग्लोबल पावर के रूप में सामने आएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन के तहत आने वाले समय में हम भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनता हुआ देख सकेंगे। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. नवीन कुमार बाजपेई, एचओडी कंप्यूटर साइंस डा. देवेश प्रताप सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन के एचओडी डा. इरफान उल हसन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डा. अश्वनी कुमार शर्मा और छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।