ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सेमिनारः सेमि कन्डक्टर उद्योग में ट्रेनिंग जरूरी- प्रो. दास गुप्ता

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में आईआईटी रूड़की के प्रो. सुदेब दास गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत की व्यापक समझ के साथ ही ट्रेनिंग देना भी देश को सेमिकन्डक्टर हब बनाने के लिये आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमि कन्डक्टर के भविष्य की योजनाओं के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि देश को वैश्विक स्तर पर सेमिकन्डक्टर का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में तकनीकी विकास, स्वदेशी विनिर्माण, कुशल कार्यबल और विभिन्न क्षेत्रों की साझेदारी मददगार साबित होगी। उन्होंने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं को सेमिकन्डक्टर उद्योग में उपलब्ध विभिन्न अवसरों और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ इलैक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने किया। सेमिनार में एचओडी डा. मोहम्मद इरफानुल हसन, डा. वारिज पंवार, डा. ऋषि प्रकाश, डा. पीयूष पाण्डे, डा. मृदुल गुप्ता अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में स्टाक पे चर्चा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में इंश्योरेंस एडवाइजर सार्थक गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्टाक मार्केट से जुड़े ट्रेंड्स, स्ट्रैटिजीस और इन्वेस्टमेण्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा में हिन्दी साहित्य सम्मेलन 27 सितंबर से
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हिन्दी साहित्य सम्मेलन 27 सितम्बर से शुरू होगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से ग्राफिक एरा परिसर में आयोजित किया जायेगा। अखिल भारतीय कवि डा. प्रवीण शुक्ल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार सुधारानी पाण्डे, उपासना, जोराम यालाम नाबाम, प्रभात सिंह, रमिता गुरब, सुभाष नीरव, लक्ष्मी शंकर बाजपाई, नीलेश रघुवंशी, अंजुम शर्मा, बुद्धिनाथ मिश्र सहित विभिन्न रचनाकार शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न शैलियों पर आधारित रचनाओं पर चर्चा की जायेगी। इसमें फोटोग्राफी, पेंटिग, डिजिटल आर्ट्स आदि की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन वैली ऑफ वडर्ड्स, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सहयोग से कर रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।