सेल्फी प्वाइंट बना खतरे की खाई, शराब के नशे में सेल्फी लेने वाले युवकों की शामत आई, दो युवकों को पुलिस खाई से बाहर लाई
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र में एक सेल्फी प्वाइंट पर दो हादसे हुए। यानी सेल्फी प्वाइंट लापरवाह लोगों के लिए खतरे की खाई बना। दो युवक खाई में गिरे और पुलिस उन्हें बाहर निकाल लाई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना हल्द्वानी के हैड़ाखान की है। यहां शराब के नशे में धुत होकर दो युवक सेल्फी लेने के दौरान 150 फीट गहरी खाई में गिर गए। काठगोदाम पुलिस ने रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों को बचा लिया। काठगोदाम थाना पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी निवासी दीपक सिजवाली अपने कुछ दोस्तों के साथ हैड़ाखान क्षेत्र में घूमने गया था। जहां सभी ने शराब पी। इसके बाद सेल्फी प्वाइंट से दीपक गहरी खाई में गिर गया।
सूचना पर पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर 150 मीटर खाई से निकाला। वहीं देर शाम दमुवाढुंगा निवासी तुषार टम्टा भी शराब के नशे में सेल्फी खींचने वहां पहुंच गया और खाई में गिर गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक चोटिल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया दोनों को बचाने के लिए काठगोदाम पुलिस देर रात तक रेस्क्यू में जुटी रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।