उत्तराखंड के स्पोर्ट्स कॉलेजों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल 15 दिसंबर से, जानिए पात्रता
आगामी शैक्षणिक सत्र में उत्तराखंड के स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल 15 दिसंबर से आरंभ होने जा रहे हैं। ये ट्रायल छठी कक्षा के लिए होंगे। इसके तहत आठ खेलों के लिए बच्चे अपना ट्रायल दे सकेंगे। महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एवं देहरादून के जिला खेल अधिकारी राजेश ममंगाई ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए चयन ट्रायल होने हैं।
उन्होंने बताया कि महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आठ खेल एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट, हॉकी, बॉलीबाल और जूड़ो के लिए चयन ट्रायल होंगे। वहीं, हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में दो खेल फुटबाल व बॉक्सिंग में प्रवेश के लिए चयन होना है। पहले चरण के चयन ट्रायल 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून में 28 दिसम्बर को एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिन्टन, बॉलीबाल तथा 29 दिसम्बर को बॉक्सिंग, क्रिकेट, जूडो, एवं हॉकी का चयन ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्तिम चयन ट्रायल्स महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून तथा हरि सिंह थापा स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग 05 एवं 06 जनवरी 2021 को होगा। फुटबाल और बैडमिन्टन का अंतिम चयन ट्रायल 07 से 08 जनवरी 2021, हॉकी /बॉलीबाल 09 एवं 10 जनवरी 2021, किक्रेटच व जूडो के ट्रायल 11 एवं 12 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
ये है पात्रता
उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बालक की आयु 01 जुलाई 2020 को (01-07-2008 से पहले व 30-06-2010 के बाद) 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। तथा उत्तराखण्ड राज्य का मूल/स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।