रूपयों के लालच में सिक्योरिटी गार्ड बना चरस तस्कर, मामा के साथ कर रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा
पैसों के लालच में एक सिक्योरिटी गार्ड चरस तस्कर बन गया। वह अपने मामा के साथ नशीले पदार्थ का कारोबार कर रहा था। उसे नैनीताल जिले की मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में थाना मुक्तेश्वर पुलिस और जनपद की एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति प्रकाश पोखरिया पुत्र मोहन चन्द्र पोखरिया, निवासी ग्राम पोखरी तहसील धारी जिला नैनीताल, हाल निवासी ग्राम अर्जुनपुर तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी को मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत पहाडपानी के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, उससे पास से कुल 1.253 किलो अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हल्द्वानी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। वह अपने रिश्ते के मामा प्रकाश सनवाल पुत्र बच्ची दत्त सनवाल, निवासी ग्राम ढोलीगांव, तहसाली धारी से उक्त चरस लेकर आया था। उसे हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचना चाह रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसके मामा के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।