कोरोना की दूसरी लहर ने डराया, पूरे उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, कोचिंग सेंटर, स्वीमिंग पूल बंद, जानिए नियम

आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम, ऑटो, रिक्शा इत्यादि में 50 प्रतिशत यात्री ही बैठेंगे। समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगें। समस्त जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णतः बन्द रहेगें। समस्त स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बन्द रहेगें। आदेश में कहा गया कि कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सारी गतिविधियां वर्जित रहेंगी। रात्रि कर्फ्यू में रात साढ़े दस से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। अभी तक सिर्फ देहरादून के नगर निगम क्षेत्र, कैंट क्षेत्र और क्लेमंटाउन में ही नाइट कर्फ्यू था। अब पूरे राज्य में लगा दिया गया है।
रात्रि कर्फ्यू में इन्हें मिलेगी छूट
-इस दौरान जिन औद्योगिक संस्थाओं में कई पारियों में कार्य होता है, उनके कर्मचारियों के आवागमन की छूट होगी।
-राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन के लिए व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही को छूट मिलेगी।
-मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों को छूट।
-बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्री।
-शादी और संबंधित समारोहों के लिए बैंकट हॉल/ सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों/वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय में प्रतिबंधों से छूट प्रदान की जायेगी।
एक दिन के संक्रमितों का टूटा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 2220 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी 1802 हो गया है। गुरुवार 15 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 397 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए और नौ लोगों की मौत हुई। 12484 लोग वर्तमान में कोरोना से संक्रमित हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 116244 हो गई है। वहीं, 99777 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को सर्वाधिक मामले देहरादून में 914, हरिद्वार 613, नैनीताल में 156, उधमसिंह नगर में 131 और पौड़ी में 105 संक्रमित मिले। टिहरी जिले में 79 और अल्मोड़ा जिले में 55 संक्रमित मिले।
67 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब 67 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु के क्रय के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। देहरादून नगर निगम, कैंट क्षेत्र और क्लेमंटाउन क्षेत्र में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी है। उत्तराखंड के देहरादून में 33, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 27, पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन है। वहीं, गुरुवार को 557 केंद्र में 34552 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।