कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना की कोविड शहीद श्रद्धाजंलि यात्रा का दूसरा चरण, इंदिरा नगर गुरुद्वारा पहुंचे

इंदिरा नगर कालोनी निवासी सरदार प्रीतपाल सिंह के पिता स्वर्गीय सरदार भोला सिंह कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव आए व इलाज के दौरान 8 मई को उनकी मृत्यु हो गई। सबसे पीड़ादायक बात यह थी कि सरदार भोला सिंह के सुपुत्र सरदार प्रीतपाल सिंह खुद कोरोना पॉजिटिव थे और अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच सरदार भोला सिंह की मृत्यु हो गई। इन सारी कठिन परिस्थितियों में सरदार प्रीतपाल सिंह की पत्नी ने सारा मोर्चा संभाला और कोविड प्रोटोकॉल में सारे कार्य सम्पन्न किए।
आज सरदार भोला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धस्माना ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने जो कहर बरसाया उसने पूरे देश के जनमानस को झंझोड़ के रख दिया।सबसे खराब पहलू यह रहा कि आमानवियता का बेहद बदसूरत चेहरा देखने को मिला। ऐसे भी मामले अंधकार में दिए के समान सामने आए, जिससे मानवीय संवेदनाओं पर भरोसा बना रहा। उन्होंने कहा कि स्वयं उन्होंने पूरे कोरोना काल में कोरोना ग्रसित लोगों की सहायता के दौरान बहुत सारे अनुभव संग्रहित किए। इन पर वे पूरा एक ग्रंथ लिख सकते हैं और समय आने पर अवश्य लिखेंगे। प्रार्थना सभा में सरदार प्रितपाल सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह सेठी, प्रेम कुकसाल, हरमोहिंदर सिंह, सरदार ओम प्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।