पहले धोखा देकर की दूसरी शादी, फिर छोटे भाई के हवाले की पत्नी, देवर ने किया दुष्कर्म
शादीशुदा होने के बावजूद पहले एक व्यक्ति ने दूसरी शादी रचाई। इसके बाद अपने छोटे भाई के हवाले पत्नी को कर दिया। आरोप है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, इस कृत्य में ससुराल के सारे लोग शामिल हैं।

मामला उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के किच्चा क्षेत्र की है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने कहा है कि 2014 में उसकी शादी हुई थी। उसे शादी के दस दिन बाद पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। उसके पति के छोटे भाई ने उसको बताया कि वह पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोप है विवाह के तीन माह बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया और पति उस पर देवर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। आरोप है कि इस कृत्य में ससुराल के अन्य लोग भी मिले हुए थे।
यही नहीं, जब उसने देवर से संबंध बनाने के लिए मना किया तो उसे तरल पदार्थ में नींद की गोली मिलाकर दी गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में देवर ने उससे दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि उसका देवर पर्वतीय क्षेत्र से मजबूर लड़कियों को मैदानी क्षेत्र में लाकर उनका विवाह कराता है और मोटी रकम लेता है। अपने देवर के इस कृत्य के बारे में जब उसने साक्ष्य एकत्र कर लिए तो 15 नवंबर 2020 को उसके देवर ने उसके साथ पीरूमदारा रामनगर में मारपीट की। इसकी शिकायत करने पर उन्होंने दबाव बना कर राजीनामा कर दिया। उसके बाद 29 दिसंबर 2020 को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति, देवर, देवरानी, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।