दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में टीईडी का दूसरा संस्करण, शामिल हुईं कई हस्तियां, बांटे अनुभव
ज्ञान और अनुभवों को साझा करने की भावना को लेकर दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस की ओर से आयोजित TEDxYouth Talks में दून की कई हस्तियों ने शिरकत की। शनिवार दोपहर को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम ने छात्रों के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जावान बना दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
TED एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गैर लाभकारी संगठन है, जो विचारों को फैलाने के लिए समर्पित है। आमतौर पर छोटी बातचीत के रूप में। TEDx स्वतंत्र रूप से चलने वाले कार्यक्रम हैं, जो दुनिया भर के स्थानीय समुदायों के लिए TED के विचारों को फैलाने की भावना लाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की ओर से मनोरंजक बातचीत के साथ हुई। उन्होंने अस्पायर टू अचीव, विषय पर चर्चा की। दीपंकर एरोन ने ‘भारतीय विरासत – 20 मिनट में 2000 साल का इतिहास’ के बारे में वाकपटुता से बात की। जसकीरत कौर का विषय था ‘यू कैन हैव इट ऑल’। अक्षित बत्रा की मिलनसार, ईमानदार और यथार्थवादी बातों ने दर्शकों को प्रेरित किया। उन्होंने ‘स्कूली बच्चों के बीच आधुनिक दिनों के मादक द्रव्यों के सेवन को समझना, रोकथाम और संरक्षण की ओर’ विषय पर बात की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मानस लाल ने विपत्ति आने पर मदद मांगने की आवश्यकता विषय पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। व्यवसाय के क्षेत्र में नया दृष्टिकोण लाने वाली अनुकृति बत्रा थीं। उन्होंने ‘अपना खुद का जुनून बनाएं’ विषय पर बात की। TEDx Talks के दूसरे संस्करण के अतिथि द दून स्कूल के हेडमास्टर डॉ. जगप्रीत सिंह थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष डीएस मान, संस्थापक प्रधानाचार्य एमके मान, निदेशक एचएस मान, सोनिका मान और गगनज्योत मान भी उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।